Monday, April 4, 2016

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी पुरुष विश्वकप टी-20 का खिताब जीता

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 3 अप्रैल 2016 को आईसीसी पुरुष विश्वकप टी-20 का खिताब जीता. ईडन गार्डन, कोलकाता में आयोजित फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पराजित किया.
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 19.4 ओवर में 161 रन बनाकर खिताब प्राप्त किया.
  • प्लेयर ऑफ द मैच- मार्लोन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज- विराट कोहली (भारत)
दोनों टीमों के कप्तान
  • वेस्टइंडीज - डेरेन सैमी
  • इंग्लैंड - इयोन मोर्गन
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टीम लगातार दो बार आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. वेस्टइंडीज ने इससे पहले वर्ष 2012 में आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप खिताब जीता था.
इसके अलावा वेस्टइंडीज ने कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्वकप टी-20 का खिताब जीता.
विदित हो कि वेस्टइंडीज वर्ष 2016 में क्रिकेट के तीन विश्व कप जीतने में सफल रही. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 14 फरवरी 2016 को बांग्लादेश के मीरपुर में भारत को हराकर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता था.

1 comment: