Monday, April 4, 2016

जर्मनी के बैंक केएफडब्ल्यू ने नागपुर मेट्रो परियोजना हेतु 500 मिलियन यूरो का ऋण देने की घोषणा की

Who: जर्मनी के बैंक केएफडब्ल्यू
What: नागपुर मेट्रो को 500 मिलियन यूरो का ऋण देने की घोषणा की
When: 1 अप्रैल 2016
भारत और जर्मनी के डेवलपमेंट बैंक केएफडब्ल्यू ने नागपुर नगर के लिए क्रियान्वित की जा रही आधुनिक एवं निर्वहनीय मेट्रो प्रणाली के लिए 500 मिलियन यूरो (लगभग 3,750 करोड़ रुपये) का ऋण सहायता देने हेतु 1 अप्रैल 2016 को समझौते पर हस्ताक्षर किए. नागपुर मेट्रो जर्मनी की सहायता प्राप्त करने वाली देश की पहली मेट्रो परियोजना है.
इस ऋण की अवधि पांच वर्षों के ऋण स्थगन के साथ 20 वर्षों की होगी तथा संवितरण तीन वर्षों में परियोजना की प्रगति पर आधारित होगा.
8,680 करोड़ (यूरो 1240 मिलियन) की लागत से बनने वाली नागपुर मेट्रो परियोजना नगरों में लोगों के लिए स्वच्छ, सामाजिक समावेशन एवं जलवायु हितैषी गतिशीलता के लिए भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत वित्त पोषित होने वाली पहली मेट्रो है.
अगस्त, 2014 में भारत सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त नागपुर मेट्रो परियोजना में दो गलियारों- ऑटोमोटिव स्क्वॉयर से खापरी तक 19.70 किलोमीटर उत्तर-दक्षिण खंड एवं प्रजापति नगर तथा लोकमान्य नगर के बीच 18.60 किलोमीटर लम्बी लाइन की परिकल्पना की गई. मई, 2015 में नागपुर मेट्रो परियोजना का कार्य शुरू हुआ और मार्च 2019 तक इसके पूरा होने की संभावना है.




 

No comments:

Post a Comment